हरिद्वार – 50 दिन 150 काम कार्यक्रम के अंतर्गत टिहरी विस्थापित कालोनी में यात्री शेड के निर्माण कार्य का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया। इस दौरान राजीव शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में लगातार क्षेत्रवासियों की मांग पर विकास कार्य करवाए जा रहे। इस अभियान के अंतर्गत क्षेत्र की छोटी बड़ी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। क्षेत्र में सभी वार्डों में अनेक सड़क, नाली व पुलिया निर्माण के कार्य गतिमान है। जो कार्य शेष है, उन्हें भी जल्द प्रारंभ कराया जाएगा।