बहराइच 19 जून। सहायक आयुक्त (प्रभारी सचल दल) राज्य कर बहराइच ने बताया कि अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर, अयोध्या जोन, अयोध्या के निर्देश पर वि.अनु.शा. गोण्डा रेंज गोण्डा के अधिकारियों की टीम के द्वारा बहराइच में स्थित इलेक्टाªनिक्स गुड्स की फर्म जो ए.सी., फ्रीज, वाशिंग मशीन, एलईडी, फ्रीजर, टीवी, म्यूजिक सिस्टम, ओवन, गीजर आदि की खरीद/बिकी की जाती है। ऐसी फर्म के घोषित मुख्य व्यापार स्थल व ब्रांच स्थल की जांच संयुक्त रूप से 04 टीमों के द्वारा 15 जून 2024 को जांच की गयी। जांच के दौरान पाया गया कि फर्म के व्यापार स्थल पर लगभग रू. 02 करोड़ का माल शार्ट/कम पाया गया। इस सम्बन्ध में व्यापारी से पूछताछ की गयी। पूछताछ पर कोई स्पष्ट उत्तर/कारण नहीं बताया जा सका।
सहायक आयुक्त राज्य कर ने बताया कि व्यापारी/फर्म के सम्बन्ध में लगातार करापवंचन की शिकायत प्राप्त हो रही थी। प्रतिष्ठान की जांच में शार्ट/कम पाये गये स्टॉक पर लगभग रू. 40 लाख का कर बनता है, जिस पर नियमानुसार 18 प्रतिशत की दर से ब्याज भी देय है। उन्होंने बताया कि जांच के समय व्यापार स्थल से कुछ संदिग्ध/अनियमित प्रपत्र पाये गये है, जिन्हें अभिग्रहीत किया गया। फर्म के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
सहायक आयुक्त राज्य कर ने बताया कि अपर आयुक्त अयोध्या ज़ोन की ओर से निर्देष प्राप्त हुए हैं कि ऐसे व्यापारियों जिनके रिटर्न एवं करदेयता में कमियां परिलक्षित हो रही है तथा जिनके द्वारा अपना नियमानुसार कर जमा न करके करदेयता से बचने/कर को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे प्रतिष्ठानों को चिन्हित करते हुए सम्बन्धित व्यापारियों के विरूद्ध वि०अनु०शा० इकाई व सचल दल को सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने यह भी ऐसी फर्मों का डाटा ऐनालिसिस/चिन्हित कर उनके विरूद्ध जीएसटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही गतिमान रहेगी।
सहायक आयुक्त राज्य कर ने बताया कि इलेक्ट्रनिक्स गुड्स की फर्म पर की गई जांच को नेतृत्व उपायुक्त वि.अनु.शा. राज्य कर गोण्डा रेंज गोण्डा अमरजीत राम के द्वारा किया गया। जांच टीम में सहायक आयुक्त (सचल दल) गोण्डा, कपिल कुमार शर्मा, सहायक आयुक्त खण्ड-3 बहराइच, मधुसूदन सिंह, सहायक आयुक्त गोण्डा, अभिषेक निगम, राज्य कर अधिकारी जय सिंह सोनकर व राज्य कर अधिकारी गोण्डा आनन्द मोहन श्रीवास्तव मौजूद रहे।
ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः