बस्ती । शिव सेना का 58 वां स्थापना दिवस बुधवार को जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय के संयोजन में बस्ती सुगर मिल के परिसर में उल्लास के साथ मनाया गया। प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि बाला साहेब ठाकरे ने 19 जून 1966 को शिवसेना की नींव रखी थी। अब यह दल महाराष्ट्र के साथ ही देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय होने के साथ ही लोगों के हितों के लिये संघर्षरत है। आम आदमी के अधिकारों की रक्षा बाला साहब ठाकरे का मुख्य ध्येय था, पार्टी उसी दिशा में आगे बढ रही है। कहा कि लोकसभा के चुनाव में जिस विषम परिस्थिति में मतदाताओं का समर्थन उद्धव ठाकरे कंे नेतत्व में शिवसेना को मिला इससे तय है कि धोखा देने वालों को महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में मुंहकी खानी होगी। शिव सैनिकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों को साझा किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवेश शुक्ल, बलराम प्रजापति, अनिल कुमार, अभिषेक, इन्द्रपाल प्रजापति, विजय गुप्ता, विकास चौधरी, चंद्रावती, मालती देवी, फूलमती, गीता देवी, मंजू देवी, प्रभावती, लक्ष्मी आदि शामिल रहे।