महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या l ईदुल अजहा के मौके पर फैज़ाबाद लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद एवं सपा के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश प्रसाद ने नामज़ियों से गले मिलकर मुबारकबाद दी। साथ ही पूर्व मंत्री तेज़नारायण पाण्डेय पवन ने भी सभी को मुबारकबाद दी। इस मौके पर सिविल लाइन स्थित ईदगाह में हज़ारों की संख्या में नमाज़ी पहुंचे थे, और क़ाज़ी शहर मौलाना मुफ़्ती शमसुल कमर क़ादरी अलीमी ने नमाज़ अदा कराई। यहाँ पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद ने नमाज़ अदा करने आए मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईदुल अज़हा की मुबारकबाद दी। इस अवसर पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन ने सभी से गले मिलकर मुबारकबाद दी और अमन चैन का संदेश दिया । इस दौरान सांसद अवधेश प्रसाद एवं पूर्व मंत्री तेज़ नारायण पाण्डेय ने कहा कि ये जिला भाई चारे की एक मिसाल है। इस शहर में गंगा जमुनी तहज़ीब हमेशा से दिखती चली आ रही है। सिविल लाइन स्थित ईदगाह में सभी से ईद मिलने के बाद सांसद अवधेश प्रसाद और पूर्व मंत्री तेज़ नारायण पाण्डेय पवन ने अपने साथियों के साथ चौक मस्जिद एवं टाटशाह मस्जिद के बाद विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों से मुलाक़ात की और ईद उल अज़हा की मुबारकबाद दी। चौधरी बलराम यादव के अनुसार इस मौके पर प्रमुख रूप से महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम अधिवक्ता सावेज जाफरी वरिष्ठ अधिवक्ता मंसूर इलाही युवजन सभा के जिला अध्यक्ष जय सिंह यादव पूर्व महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर रायनी मोहम्मद अपील बबलू कुंवर बहादुर सिंह अमित प्रसाद पूर्व पार्षद हाजी असद अहमद अहमद जमीर सैफी मोहम्मद सोहेल डॉक्टर मेराज अहमद कैसर अंसारी पार्षद जगत नारायण यादव शाहबाज लकी आदि लोग मौजूद रहे ।