फिर वही हरकत ,मुर्गा लदे बाहन को बनाया निशाना

बस्ती  9 जून उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले छावनी क्षेत्र में हाइवे पर शुक्रवार की रात स्कार्पिओ सवार दबंगों ने फिर एक मुर्गी लदे वाहन को शिकार बनाते हुए चालक व खलासी की पिटाई कर मुर्गी लूट ले गए। चालक खलासी को दूर ले जाकर दूर छोड़ दिया। पीड़ित पोल्ट्रीफार्म संचालक ने छावनी पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही के लिए मांग की है। अमेठी जनपद के जगदीशपुर थाना के जलालपुर तिवारी निवासी संचालक शेखू खान पुत्र शमशाद का कहना है कि बीती रात पोल्ट्रीफार्म से मुर्गे लादकर नौतनवां महराजगंज जा रहे वाहन को थाना क्षेत्र के हाइवे पर रामजानकी तिराहे के पहले स्कार्पिओ पर सवार चार लोग वाहन को रोक कर असलहा लहराते हुए चालक असलम, सलीम व खलासी तौकीर अहमद निवासी बाजगढ़ जनपद अमेठी को वाहन से बाहर खींच कर मारने पीटने लगे व मुर्गे लदे वाहन को कब्जे में लेकर चालक परिचालक वाहन में बैठाकर अयोध्या की ओर कुछ दूर लेजाकर उतार कर फरार हो लिए व वाहन में लदी मुर्गों को लूट लिए।इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक छावनी  ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है  घटना की जांच पड़ताल आरम्भ कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *