प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिनभर में करेंगे 7 बैठक, तैयार किया जाएगा आगमी 100 दिन का खाका

नईदिल्ली,02 जून । लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार और मतदान खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से रंग में आ गए हैं।वह रविवार को अलग-अलग मुद्दों पर एक के बाद एक 7 बैठक करेंगे। इसको लेकर सभी विभागों के मंत्री और अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं।इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी आगामी 100 दिनों की कार्य योजना का खाका भी तैयार करेंगे।बता दें, प्रधानमंत्री ने चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कन्याकुमारी में 45 घंटे तक मेडिटेशन किया था। प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले चक्रवात रेमल से हुए नुकसान की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे। यह बैठक खासतौर पर पूर्वोत्तर के राज्यों को लेकर होगी, जहां काफी नुकसान हुआ है।इसके बाद वह हीटवेव की स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक करेंगे। देशभर में भीषण गर्मी के चलते अब तक 58 लोगों की मौत हो चुकी है।इसी तरह तीसरी बैठक वह विश्व पर्यावरण दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारियों की समीक्षा के लिए करेंगे। इन बैठकों के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में पहले 100 दिन की कार्य योजना बनाने के लिए बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री ने प्रचार के दौरान तीसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन की कार्य योजना तैयार होने की बात कही थी। देश में शनिवार को खत्म हुए 7वें और आखिरी चरण के मतदान के बाद जारी किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है।इंडिया न्यूज- डी डायनेमिक्स के सर्वे में एनडीए को 371 और इंडिया को 125 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है।इसी तरह रिपब्लिक- पी मार्क के सर्वे में एनडीए को 359 और इंडिया को 125 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *