कैमूर जिला अंतर्गत भभुआ प्रखंड के कुडासन में नौआझोटी गांव में बीसीएम राकेश जी के निर्देशन एवम पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अमलेश कुमार के सहयोग से सास बहू बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान 20 से 25 प्रतिभागियों ने भाग लिया और उसमे से 10 लाभार्थियों को श्रृंगार कीट देकर सम्मानित किया गया । उन्हें परिवार नियोजन के फायदे और परिवार नियोजन के संसाधनों का उपयोग करने के लिए जागरूक किया गया । सास बहू बेटी सम्मेलन का उद्देश्य सास बहू और बेटी के मध्य समन्वय और संवाद को उनके पारस्परिक अनुभवों के आधार पर बेहतर बनाना है। जिससे वह प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति अपनी अवधारणाओं , व्यवहार और विश्वास में बदलाव ला सके । इस कार्यक्रम में आशा , आगनवाड़ी , एएनएम दीदी , प्रखंड के बीसीएम और पिरामल से जिला प्रतिनिधि अमलेश कुमार शामिल रहे ।