बस्ती , बस्ती मंडल के तीनों जिलों में मतदान कार्य आज सुबह 7:00 बजे से ही शांतिपूर्वक एवं उत्साह के साथ शुरू हो गया है मतदाता उत्साह में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। धूप न हो जाए इसके लिए सुबह से ही लोग मतदान कर रहे हैं इसी क्रम में आलोक कुमार श्रीवास्तव ,अनुराग कुमार श्रीवास्तव सहित उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने बूथ पर समय से पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। बस्ती जनपद में जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक द्वारा निरंतर निगरानी की जा रही है।