आर्य वीर दल द्वारा जी वी एम कान्वेंट स्कूल में लगाया गया चरित्र निर्माण शिविर

बस्ती – आर्य वीर दल बस्ती द्वारा जी वी एम कान्वेंट स्कूल जयपुरवा बस्ती में गत 21 मई से बालक बालिकाओं के लिए चल रहे चरित्र निर्माण शिविर में बच्चों ने दंड बैठक, सूर्य नमस्कार, लाठी के मार एवं बचाव के अभ्यास सीखे। बौद्धिक कक्षा में बच्चों को आदर्श दिनचर्या के बारे में बताते हुए श्रीमती कमलेश पाण्डेय हिंदी संस्कृत प्रवक्ता महिला डिग्री कालेज बस्ती ने उन्हें स्वच्छता, आचार विचार गुण कर्म स्वभाव के बारे में बताया। कहा कि अनुशासन और उत्तम संस्कार ही जीवन को मूल्यवान बनाता है। इससे पूर्व प्रशिक्षक राहुल आर्य और राम तनय आर्य द्वारा बालकों को तथा प्रशिक्षिका महिमा आर्य और साक्षी आर्य द्वारा बालिकाओं को लेजियम, जूडो, कराटे, बचाव, सुरक्षा, प्राणायाम, व्यायाम और आसनों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यज्ञ का प्रशिक्षण देते हुए गरुण ध्वज पाण्डेय ने बच्चों को ईश्वर स्तुति प्रार्थना और उपासना के बारे में बताते हुए पंच महायज्ञों के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवा, स्वाध्याय एवं मौलिक अभिव्यक्ति के पर्याप्त अवसर भी दिए जा रहे हैं। बच्चों को बौद्धिक कक्षा में आज पर्यावरण, संचार व नागरिक कर्तव्य आदि के बारे में शिक्षित किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी संतोष सिंह प्रबंधक जी वी एम कान्वेंट स्कूल बस्ती ने बच्चों के क्रियाकलापों का निरीक्षण करते हुए उनके द्वारा अर्जित ज्ञान की परीक्षा की और बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कमजोर बलवान से, निर्धन धनवान से, कुरूप रूपवान से व अज्ञानी ज्ञानवान से डरते हैं पर चरित्रवान से सब डरते हैं। ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बाजार बस्ती ने बताया दिनांक 2जून से 9जून तक बालकों का आवासीय शिविर मोहद्दीपुर खलीलाबाद में आयोजित किया गया है जिसमें अपने बच्चों के भेजें।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी सिंह, डा शशिकला श्रीवास्तव, वेद कुमार आर्य, बिंदेश यादव, गणेश आर्य, नवल किशोर चौधरी, अजीत कुमार पाण्डेय, उमा देवी, यशोदा देवी, सुधांशु मिश्र, शैलेन्द्र, बृजकिशोर आर्य, देवव्रत आर्य, राकेश, राजेश, सुधांशु, विजय, सुधीर, उपेंद्र, अंकुश, खुशबू आदि उपस्थित रहे।

गरुण ध्वज पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *