बस्ती। जनपदीय स्वीप कोर टीम द्वारा मतदाता जागरूकता के सिलसिलेवार चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रर्मो के क्रम में आज विभिन्न मोहल्ले में मतदाता जागरूकता रैली निकल गई, मतदाता जागरूकता के नारों से पूरा मोहल्ला गूंज उठा, बस्ती ने ठाना है, शत प्रतिशत मतदान कराना है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो आदि नारों और स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ लोगों को जागरूक किया गया, इसी क्रम में जागरूकता रैली के साथ-साथ चौराहों पर स्वीप कोर सदस्यों द्वारा आने जाने वाली रिक्शा, ई रिक्शा, दो पहिया, चार पहिया गाड़ियों पर 25 मई को बूथ चलो मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाया गया और सवारी गाड़ियों में बैठे हुए सवारियों को मतदाता करने के लिए प्रेरित किया गया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा एक मई से लगातार स्वीप कोर टीम द्वारा मतदाता जागरूकता का प्रभावी कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है जिसके लिए टीम के सभी सदस्यों की सराहना की जाती है, आज के विभिन्न कार्यक्रर्मो में जनपदीय स्वीप कोर टीम सदस्य आशीष श्रीवास्तव, राकेश पांडेय, कुलदीप सिंह, अंगद प्रसाद पांडेय, जयप्रकाश श्रीवास्तव, सत्या पांडेय, निधि सिंह, नेहा यादव, दिव्यांश त्रिपाठी, चित्रा त्रिपाठी सहित तमाम लोगों की सहभागिता रही।