दोहरीघाट, मऊ दोहरीघाट थाने पर तैनात सिपाही नीतीश कुमार पटेल पुत्र श्यामलाल पटेल उम्र 32 वर्ष निवासी अहिरौली थाना रूघौली जनपद बस्ती व पीआरडी जवान संम्पुर्णानन्द निवासी बेलौली सोनबरसा बीती रात दोहरीघाट-मधुबन रोड पर बेलौली सोनबरसा से मोटरसाइकिल से गश्त कर बीती रात तीन बजे भोर मे आ रहे थे जैसे बसियाराम के समीप पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया जिससे मोटरसाइकिल जाकर पेड़ से टकरा गयी। जिसमें मोटरसाईकिल चालक सिपाही नीतीश पटेल के सिर मे गम्भीर चोट आने से मौत हो गयी वही पीआरडी जवान सम्पुर्णानंद बुरी तरह से घायल हो गये तथा मोटर साइकिल में आग लग गयी और धुधु कर जलने लगी। घटना की सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे मय हम राही थानाध्यक्ष संजय सरोज ने सिपाही को व पीआरडी जवान को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोहरीघाट ले आये जहां चिकित्सको ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया तथा पीआरडी जवान को जिलाचिकित्सालय के लिये रिफर कर दिया। वही घटना स्थल पर पहुंचे परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया। पत्नी प्रेमसुधा के करूण क्रंदन से पुरा थाना परिसर गमगीन हो गया। मृतक सिपाही की तैनाती दोहरीघाट मे एक वर्ष पूर्व हुई थी तथा शादी के चार साल हुए थे मृतक को कोई संतान नही थी मृतक अपने तीन भाइयो मे सबसे छोटा था