डीएम मोनिका रानी ने गल्ला मण्डी परिसर का किया निरीक्षण

स्ट्रांग रूम के लिए चयनित कक्ष-कक्षों का लिया जायज़ा

बहराइच 16 मई। अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से 57-(आंशिक) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कैसरगंज अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पयागपुर व कैसरगंज में 20 मई 2024 को सम्पन्न होने वाले मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानगी, वाहनों की पार्किंग, कार्मिकों तथा इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को सुरक्षित रखे हेतु स्ट्रांग रूम के लिए चयनित किए गए कक्ष-कक्षों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला व मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर व अन्य अधिकारियों के साथ नवीन कृषि उम्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने पोलिंग पार्टियों, ज़ोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा रिज़र्व कार्मिकों के बैठने इत्यादि का जायज़ा लेते हुए निर्देश दिया कि किसी भी कार्मिक असुविधा नहीं होनी चाहिए। शुष्क मौसम को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने कहा कि कार्मिकों के लिए शीतल जल का माकूल बन्दोबस्त किया जाय।

इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामान्द कुशवाहा, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, बीएसए अव्यक्तराम तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, एआरटीओ ओ.पी. सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी योगेश यादव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *