बस्ती मई , लोकसभा क्षेत्र बस्ती तथा डुमरियागंज में समाजवादी पार्टी (सपा) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं में बड़ा फेरबदल होने से सपा और बसपा को तगड़ा झटका लगा है।
राजनीतिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया है कि लोकसभा क्षेत्र बस्ती से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पहले भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र को अपना प्रत्याशी घोषित किया था लेकिन नामांकन के आखिरी दिन उनका टिकट काट कर उनके स्थान पर लवकुश पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है उसके बाद आज देर शाम को अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय पर उन्होंने बसपा का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले लिया है जिससे बसपा को तगड़ा झटका लगा है। दयाशंकर मिश्र ने एक ही महीने के भीतर भाजपा को छोड़कर बसपा में शामिल हुए तथा बसपा को छोड़कर अब सपा में शामिल हुए हैं , इनके सपा में जाने से बसपा का कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन भाजपा का भारी नुकसान होगा। वही डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिंकू यादव ने लोकसभा का टिकट न मिलने के कारण एवं बाहरी प्रत्याशी को टिकट मिल जाने से नाराज होकर सैकड़ो की संख्या में भाजपा प्रदेश कार्यालय पर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया है। इससे सपा और बसपा को तगड़ा झटका लगा है। डुमरियागंज में चिंकू के आ जाने से भाजपा को काफी फायदा होगा।