घर में घुसा तेंदुआ

ड्रमंडगंज, मीरजापुर  हलिया वन रेंज के अभ्यारण वन्यजीव क्षेत्र जंगल से लगभग 500 मीटर दूर बेलाही गांव के बरहवा मजरे में बुधवार को तड़के तेंदुआ गांव निवासी एक व्यक्ति को लघु शंका के लिए जाते समय तेंदुए ने हमला बोलकर घायल कर दिया है। तेंदूए ने बाएं पैर में हमला कर ग्रामीण को घायल कर दिया है। हमले के बाद तेंदुआ घर के अंदर घुसकर एक कमरे में जाकर बैठ गया था। बताया जा रहा है कि जैसे ही घर में तेंदुआ घुसने की सूचना गांव में फैली वैसे ही लोगों में हड़कंप मच गया।  सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। टीम द्वारा तेंदुए को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया गया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी जिले से मंगाया गया है। घर में तेंदुए के छुपे होने की जानकारी होने पर क्षेत्र के लोग दहशत में व्याप्त हो गया हैं। बेलाही गांव निवासी चालीस वर्षीय श्रवण कुमार भोर साढ़े पांच बजे घर से बाहर लघुशंका करने के लिये निकले की पहले से बाहर मौजूद तेंदुआ ने बाएं पैर में हमला कर दिया। शोरगुल मचाने पर तेंदुआ घर के भीतर घुस गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान लाल बहादुर पाल  को दी। ग्राम प्रधान वन विभाग व पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंच कर घायल को एंबुलेंस से  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया जहां घायल का उपचार चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर कडाके की धूप में तेंदुए को पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई थी। संयोग ठीक था कि तेंदुएं को घर में घुसते समय सुबह का वक्त होने से परिजन बाहर गये थे। घर के बाहर पिता कमला पत्नी शकुंतला तथा सोलह वर्षीय बेटा विकास, दस वर्षीया बेटी पुनम तथा आठ वर्षीया बेटी खुशबू बाहर सोये हुए थे। लगभग 5 घर के लोग उस मजरे में निवास करते हैं।तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। घायल व्यक्ति को उच्चकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया गया है जहां घायल श्रवण का उपचार किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि घायल की हालत सामान्य है। बाएं पैर में चोट आई है जिसका इलाज किया जा रहा है। श्रवण कुमार मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता है। टटरे की बाउंड्री बना कर रहते है कच्चा मकान है। घर के अंदर किवाड़ न होने से तेंदुआ घर में घुस कर आराम से बैठा रहा। वहीं मौके पर डीएफओ तापस मिहिर, वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र, चौकी इंचार्ज मतवार रवि प्रकाश सहित स्थानीय लोगों के साथ वन विभाग व पुलिस विभाग के लोग तेंदुए को पकड़ने में लगे हुए है। समाचार भेजें जाने तक तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *