प्रतापगढ़। मानिकपुर गंगा घाट से श्रद्धालुओं को नौकायन करा रहे नाविक को अचानक चक्कर आया तो वह नाव से गंगा में गिरकर डूब गया। नाव में सवार श्रद्धालुओं ने शोर मचाया तो लोग गंगा में उतरे और नाव पकड़कर बाहर लाए। नाव पर सवार श्रद्धालु सुरक्षित बच गए। गंगा में डूबे युवक का शव बुधवार को मिला। मानिकपुर नगर पंचायत के किलातट मोहल्ला निवासी 42 वर्षीय लालजी निषाद अपनी 70 वर्षीय मां सोनी देवी, 17 वर्षीय भतीजी मकोइया निषाद के साथ रहता था। पत्नी बहुत पहले ही उसे छोड़कर चली गई थी। मंगलवार शाम कुछ श्रद्धालु गंगा स्नान करने आए तो लालजी की नाव पर सवार होकर नौकायन करने लगे। शाहाबाद गंगा घाट के सामने अचानक लालजी को नाव पर ही चक्कर आ गया। वह नाव से गंगा में गिरकर डूब गया। नाव हिचकोले लेने लगी तो श्रद्धालु शोर मचाने लगे। आस पास मौजूद लोग गंगा में उतरे और नाव किनारे ले आए। उस पर सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। खोजबीन के बाद बुधवार दोपहर उसका शव कुछ दूर पर बरामद किया गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। इस पर पुलिस ने पंचनामा कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को दे दिया।