बस्ती। पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी के प्रधानाध्यापक राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल द्वारा अभिभावक संपर्क के दौरान जिला अधिकारी बस्ती के निर्देशन में तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती अनूप कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी बनकटी अरुण कुमार के मार्ग दर्शन में मतदाता जागरूकता का शपथ दुर्गा मंदिर पर अभिभावकों को दिलाया गया इस अवसर पर ग्राम प्रधान राजेंद्र प्रसाद चौधरी प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल आदि उपस्थित रहे। राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल ने सभी से अपील की आप सब मतदान अवश्य करें और एक दूसरे को जागरूक करें अपने अधिकार का मतदान अवश्य करे इससे आप का लोक तंत्र मजबूत होता है। इस दौरान सभी ने अपने-अपने मतदान केन्द्र पर 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके लोगो को जिनका नाम मतदाता सूची में है शत प्रतिशत मतदान केन्द्र पर पहुॅचाने का संकल्प लिया ।