निरीक्षण के दौरान जिला अधिकारी ने ई-डिस्टिक मैनेजर सुमित तिवारी क़ो निर्देश दिया की कंट्रोलरूम से बहराइच संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की भांति कैसरगंज संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में
अवस्थित विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों
प्रयागपुर व कैसरगंज में भी बीएलओ से वार्ता कर शत प्रतिशत मतदाता पर्ची वितरण सुनिश्चित कराया जाय।
मतदाता पर्ची वितरण कार्य के प्रगति
का प्रतिदिन बीएलओ से वार्ता कर
मानिटरिंग करते हुये शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का वितरण कराया जाय। इसी प्रकार इलकट्रानिक व
शोसल मीडिया टीम क़ो भी कैसरगंज
(आंशिक)से संबंधित समाचारों क़ो
मानिटरिंग करने के निर्देश दिया.
इस अवसर पऱ सीडीओ रम्या आर.एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव,
डीडीओ महेंद्र पाण्डेय,बीएसए अव्यक्त राम तिवारी,ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सुमित तिवारी व अन्य संबंधित मौजूद रहे।
================