डॉक्टर, ए के रज़ा, मुहम्मद शफीक खान, एवम डॉक्टर रईस खान को लोकसभा चुनाव समन्वयक नामित किया गया,,,,

अनुराग लक्ष्य, 9 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता।
लोकसभा चुनाव 2024 अपनी मंज़िल पर अग्रसर है। ऐसे आलम में चुनाव परिकिर्या को और भी सुचारू रूप से संचालित करने लिए हर ज़िले में जागरूकता पैदा की जा रही है। इसी मद्दे नज़र उत्तर प्रदेश कांग्रेस समन्वयक कमेटी के पदाधिकारियों के लोकसभा चुनाव संपन्न कराने हेतु श्री दिनेश सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें डॉक्टर ए के रज़ा को बाराबंकी, मोहम्मद शफीक खान को बांसगांव, एवम डाक्टर रईस को अमेठी लोकसभा चुनाव समन्वयक नामित किया गया।
बाराबंकी लोकसभा के चुनाव संचालन के उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए *शिवकुमार यादव फौजी एवं डा ए के रज़ा (चुनाव संचालक)* सदर विधानसभा के तासपूर एवं कुर्सी विधानसभा के विशुनपुर ग्रामसभा के मतदाताओं के बीच इंडिया गठबंधन प्रत्यासी तरुण पुनिया जी के समर्थन में मतदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कांग्रेस की नीतियों को समझाया और कांग्रेस का न्यायपात्र सौंपा।
जनहित और जनता की सुरक्षा के साथ भाईचारा बनाए रखने और बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *