मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में आपराध आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना घोसी पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर लाखीपुर बस स्टैण्ड के पास से मु0अ0सं0 178/24 धारा 498ए,34,504,302 भादवि व धारा 4/25 आयुद्ध अधिनियम में वांछित अभियुक्त मृतक का पति मुन्तजिर मेहंदी पुत्र स्व0 सरवर निवासी बड़ागाँव पूर्वी थाना घोसी जनपद मऊ के कब्जे से एक अदद आलाकत्ल चाकू बरामद कर चालान न्यायालय किया गया।