अनुराग लक्ष्य, 7 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
कभी कभी बचपन में दादी और नानी से सुनी हुई कहानियां बरबस ही आंखों के सामने तैरने लगती हैं। कि यह दुनिया किराए का घर है, छोड़ कर सबको जाना ही होगा।
आपको बताते चलें कि मस्ती म्यूजिक किर्येशन के मालिक वी शिवम कुमार की पत्नी का कल सुबह मुंबई के एक नर्सिंग होम में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया ।
वी शिवम कुमार ने गानों के एल्बम के साथ फिल्मों के निर्माण में भी अपनी प्रतिभा को दर्शाते हुए हिंदी सिनेमा में अपना योगदान दे रहे हैं। अभी हाल ही में सिकंदराबाद से आकर भोजपुरी में कुछ गानों की रिकॉर्डिंग भी की है। जो जल्द ही म्यूजिक से जुड़े हुए लोगों के लिए खुशी की बात होगी। मस्ती म्यूजिक किर्येशन ने हमेशा संगीत को हर दिलों तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है, साथ ही साथ मधुर संगीत से देश वासियों के दिलों में उतरने की योजना के साथ संगीत को बढ़ावा दे रहे हैं।