प्रधान सचिव से अभद्रता में तीन लोगों पर केस दर्ज

रुडकी। रायसी ग्रामसभा में निर्माण कार्यों की जांच करने पहुंची लक्सर खंड विकास कार्यालय की टीम में मौजूद प्रधान व सचिव से शिकायतकर्ताओं ने अभद्रता की और जबरन सरकारी निर्माण रुकवा दिया। इस पर टीम बिना जांच लौट गई। ग्राम प्रधान ने तीन लोगों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। रायसी की प्रधान राखी चौहान ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत की कि पंचायत चुनाव के बाद से ही गांव का एक परिवार उनसे रंजिश रखता है। पंचायत की पहली खुली बैठक भी उन्होंने हंगामा कर रुकवा दी थी। दूसरी बैठक में भी उन्होंने ग्राम प्रधान व सचिव से गाली गलौच की थी। आरोप लगाया कि गांव में क्षेत्र पंचायत निधि से बन रहे जल निकासी नाले के बाबत उन्होंने तहसील में शिकायत कर रखी थी। शिकायत पर एबीडीओ शीशपाल सिंह राठौर के साथ राजस्व व ग्राम्य विकास विभाग की संयुक्त टीम जांच करने गई थी। पंचायत की प्रधान व सचिव भी टीम के साथ मौजूद थे। आरोप है कि जांच के दौरान शिकायतकर्ता आए और प्रधान व सचिव के साथ अभद्रता करने लगे। उन्होंने नाले का निर्माण भी जबरन बंद करा दिया। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर रायसी के प्रदीप पुत्र हरपाल और कृष्णपाल व सुदेश पुत्रगण पलटूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *