बस्ती मुंडेरवा थाना क्षेत्र के भौरा निवासी 40 वर्षीय दुर्गेश चंद गौड अपना इलाज करवाने शुक्रवार को पत्नी रीता गौड के साथ लखनऊ गए थे। लेकिन डॉक्टर के ना मिलने के कारण वहा दो दिन पत्नी की बहन रजनी गौड गीता पल्ली कृष्णा नगर लखनऊ में रहती थी उनके घर गए सोमवार को उनका इलाज होने वाला था कि रविवार को देर रात किसी को बिना बताए कही चले गए
काफी खोज बीन किया गया पर कही पता नही चला उसके बाद पत्नी की बहन रजनी गौड ने कृष्णा नगर थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
Post Views: 167