अनुराग लक्ष्य, 28 अप्रैल
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
गरीबों असहायों और पीड़ितों के लिए बनाई गई संस्था मानव कल्लेयाड संघर्ष मंच फाउंडेशन की साप्ताहिक मीटिंग सायन गार्डन में संस्था के संस्थापक नईम खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें संजय शर्मा, राजन आर कुमार, शारदा परसाद, सद्दाम हुसैन, अकरम खान, अशोक शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संस्था के लेन देन सहित अभी हाल में ही हुए बाना भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम की सफलता पर चर्चा हुई।
इसके अतिरिक्त संस्था ने अगले सप्ताह चार व्यक्तियों को सहायता राशि देने का निर्णय भी किया।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष नईम खान ने कहा कि हमारा उद्देश्य जो पहले था, वही आज भी है। लिहाजा आप जैसे हमारे साथ कल खड़े थे, हम आज भी उसी की अपेक्षा करते हैं। संस्था आपकी है। और मैं आपका आभारी हूं कि आप आज भी मेरे साथ खड़े हैं।
संचालन के फरायेज़ को बखूबी अंजाम दिया संस्था के राष्ट्रीय परवक्ता सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ने ।