संवीक्षा में विधिमान्य पाये गये 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र

बहराइच 26 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 अन्तर्गत 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए दाखिल किये गये नामांकन पत्रों की संवीक्षा में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं। रिटर्निंग आफिसर मोनिका रानी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्य राजनैतिक दलों के अभ्यर्थी भारतीय जनता पार्टी से आनन्द कुमार पुत्र अक्षयवर लाल, बहुजन समाज पार्टी से डॉ. बृजेश कुमार पुत्र रामहर्ष व समाजवादी पार्टी से रमेश चन्द्र पुत्र माता प्रसाद के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये।

इसी प्रकार रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलों से भिन्न) के अभ्यर्थी भारतीय अवाम पार्टी (राष्ट्रीय) से अरविन्द कुमार पुत्र सुन्दर लाल, बहुजन मुक्ति पार्टी से बेचूलाल पुत्र लखराज, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी से राम मिलन पुत्र अमरनाथ व राष्ट्र धारक दल से रिंकू साहनी पत्नी रोशन लाल नाविक तथा अन्य अभ्यर्थी निर्दलीय जगराम पुत्र बाबादीन, जनार्दन गोंड पुत्र शिवबचन तथा रमेश बाल्मीकि पुत्र राकेश बाल्मीकि के नामांकन पत्र भी संवीक्षा में विधिमान्य पाये गये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *