महिला की साड़ी पंपिंग सेट में फसी, मौत

बाराबंकी अप्रैल थाना मोहम्मदपुरखाला अन्तर्गत  खेत में काम कर रहे अपने पति को खाना देने गयी महिला की साड़ी चल रहे पम्पिंग सेट में फंस गयी। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने लाष का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मोहम्मदपुर खाला थाने क्षेत्र के सूरतगंज कस्बे के मौसंडा गांव निवासी तिलकराम पत्नी पप्पी के संग खेत में मेंथा फसल की सिंचाई कर रहे थे। तभी सिंचाई पूरी होते देख, पत्नी पप्पी देवी को इंजन बंद कर देने की हांक दी। तो पप्पी इंजन को बंद कर रही थी।इस दौरान अचानक से उसकी साड़ी का पल्लू इंजन में लगें पंखे में जा फंसा। तो पप्पी की मौके में मौत हो गई। सूचना के बाद घर वाले उसे सीएचसी सूरतगंज ले गए। यहां उपस्थित डाक्टर वी.पी. सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मौके में पहुंचे कस्बा सूरतगंज चैकी के प्रभारी सतेंद्र प्रकाश पाण्डेय ने शव को पीएम के लिए भेजा है वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गई है। ये हादसा शुक्रवार के सुबह नौ बजे हुआ हुआ है। चालीस वर्षीय मृतका पप्पी ब्लाक पर गठित लक्ष्मी स्वयं सहायता समूह में सदस्य के पद पर कार्य करते हुए कुछ वक्त पूर्व वह समुदायिक संदर्भ व्यक्ति (आईसीआरपी) के पद पर कार्यरत हो गई थी। मृतका के एक बेटी मुस्कान 16 वर्ष और एक बेटा आयुष 18 वर्ष का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *