लोकसभा सोशल मीडिया वालंटियर सभा को संबोधित करते उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक

रिपोर्ट कालिन्दी तिवारी संतकबीरनगर

पूर्व सपा उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह सिसोदिया ने भी ली भाजपा की सदस्यता।

संत कबीर नगर जिले से है जहां पर लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद व वर्तमान प्रत्याशी प्रवीण निषाद के समर्थन में लोगों से वोट की अपील करने के लिए लोकसभा सोशल मीडिया वॉलिंटियर सम्मेलन में संत कबीर नगर जिले पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक,का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, वही सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में बृजेश पाठक की अगुवाई में सपा,बसपा और अन्य दलों के कई नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम कर मोदी जी के 400पार लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया। वही 1 साल पहले समाजवादी पार्टी से अपने नाता तोड़ चुके पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह सिसोदिया ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम कर प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन समारोह में भारतीय जनता पार्टी ने अन्य दलों में सेध मारी करने में सफलता हासिल की, लेकिन वही अपने मूल कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में उपस्थित नहीं करा सकी,और डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में अधिकतम कुर्सियां खाली नजर आई। और अंत में सूबे के उपमुख्य मंत्री ने मैरेज हाल में खाली पड़ी कुर्सियों को तकरीबन 30 मिनट तक संबोधित करते रहे। अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सरकार की उपलब्धियां का बखान करते-करते समाजवादी पार्टी को गुंडों और मवालियो की पार्टी बता डाला। और आने वाले 25 तारीख को भाजपा के खाने के बटन को दबाकर पुनः प्रवीण निषाद को सांसद बनने की अपील की। इस मौके पर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ,मेहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ,धनघटा विधायक गणेश चौहान, जिला अध्यक्ष जगदंबा लाल श्रीवास्तव ,मीडिया प्रभारी ब्रह्मानंद पांडे, अमर राय, संजीव राय ,पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, पूर्व सांसद इन जीत मिश्रा, संगीता वर्मा, हैप्पी राय शाहिद सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *