मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में अपराध आपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मधुबन पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब दखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर सिकडीकोल तिराहे के पास से मु0अ0सं0 88/24 धारा 302 भादवि में प्रकाश में आया वांछित अभियुक्त मृतक का लडका अरविन्द राय पुत्र स्व0 बाबुराम राय निवासी कटघरा महलु थाना मधुबन जनपद मऊ की निशान देही पर आलाकत्ल कुल्हाडी बरामद कर गिरफ्तार किया गया। कडाई से पूछताछ के दौरान उक्त द्वारा बताया गया कि परिवारिक सम्पति, पैसे के विवाद को लेकर गुस्से में आकर 22 अप्रैल की रात को कुल्हाडी से अपने पिता की गले पर मारकर हत्या कर दी।