बस्ती – आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर की सहायक अध्यापिका अनुसरना सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप *”लर्निंग बाय डूइंग* ” कार्यक्रम के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों को कौशल विकास के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 20 अप्रैल 2024 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर, बस्ती सदर, बस्ती में कारपेंटर कौशल के रूप एक दिवसीय *वुड-वर्किंग वर्कशॉप* का आयोजन किया गया । वर्कशाप में अनुभवी बढ़ई श्री दीनानाथ शर्मा जी द्वारा सर्वप्रथम छात्रों को कारपेंटिंग में इस्तेमाल होने वाले सभी औजारों की बेसिक जानकारी दी गई। छात्रों को लकड़ी को मापने , काटने और आकार देने के बारे में बताया गया, साथ ही लकड़ी के मरम्मत के कार्यों को भी सिखाया गया।