पौली क्षेत्र के बघौडा दुर्गा मंदिर के निर्माण के बाद दुर्गा माता मुर्ती स्थापना के लिए सोमवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मन्दिर परिसर से गाँव मे भ्रमण करते हुए बघौडा,मटौली, किशुनपुर, चकिया,सकुरचक, खलीलपुर सहित क्षेत्र मे भ्रमण कराया गया। यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं व कन्या शामिल हुई। इस दौरान जय माता के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। शोभा यात्रा पुनः मन्दिर परिसर पहुँची। जहां माता की मुर्ती स्थापित करना है वहां बिश्राम के लिए रखा गया।इस मौके पर महेंद्र यादव सपत्नीक हरिराम प्रजापति शिवम, श्री राम प्रजापति, रबिंद्र, बिरेंद्र सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Post Views: 94