जिला चिकित्सालय में हैनिमैन जंयती मनाई गई

 

बस्ती होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन बस्ती द्वारा विश्व होम्योपैथिक दिवस पर जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित डा0 हैनिमैन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर डा0 हैनिमैन जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। तत्पश्चात होम्योपैथिक भवन में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डा0 वीरेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि डा0 हैनिमैन जी का जन्म मानवता के कल्याण हेतु ही हुआ था, डाक्टर हैनिमैन जी एलोपैथिक चिकित्सा में एम डी किया था,डा0 त्रिपाठी ने कहा कि मरीजों की चिकित्सा के दौरान डा0 हैनिमैन जी ने देखा तमाम मरीज आते हैं उन्हें दवा खाने में असुविधा होती है विद्वान चिकित्सक के मन में यह बात बैठ गई और उन्होंने अथक परिश्रम करके एक नई वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति की ही खोज कर डाली ,जिसे आज हम होम्योपैथिक चिकित्सा के नाम से जानते हैं।269 वर्ष पहले पैदा हुए महात्मा हैनिमैन ने विश्व के कल्याण और मानवता की रक्षा के लिए जीवन समर्पित कर दिया था।
जिला चिकित्सालय में कार्यरत वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाज सेवी डा0 वी के वर्मा जी ने कहा कि आज होम्योपैथी जन जन की चिकित्सा पद्धति है, हानिरहित,अति गुणकारी और खाने में अत्यंत आसान होने के कारण बच्चे, बड़े और महिलाओं को बीमार होने पर प्रथम उपचार होम्योपैथ दवा लेना उचित लगता है।डा0 वर्मा ने बताया कि आज दुनिया में लाखों चिकित्सक और करोड़ों लोग होम्योपैथ ही अपना रहे हैं।
वरिष्ठ चिकित्सक डा0 अनिल कुमार पाण्डेय जी ने कहा कि होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति रोग को नहीं रोगी को ठीक करती है, होम्योपैथिक उपचार और दवा का चुनाव लक्षणों के आधार पर किया जाता है।

जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में डा एन के सिंह गौतम ,डा अनिल कुमार मिश्र,डा पी एस मिश्र, उपाध्यक्ष डा एस के त्रिपाठी, डा एस के द्विवेदी,डा राघवेन्द्र सिंह, महामंत्री डा शक्ति सिंह, डा अपर्णा अग्रवाल,हर्ष श्रीवास्तव, डा स्वेतांग त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *