तीन अन्तर्राज्यीय अभियुक्तों को चोरी के नगदी सहित गिरफ्तार किया गया

 

बस्ती 9 अप्रैल स्वाट टीम बस्ती व थाना सोनहा पुलिस टीम की संयुक्त प्रयास द्वारा संगठित रूप से चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 अभियुक्तों को चोरी के नगदी, हेक्सा ब्लेड, जैक राड, पेचकश तथा तमंचा 12 बोर व जिंदा कारतूस 12 बोर एवं घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन व एन्ड्राइड मोबाईल के साथ किया गया गिरफ्तार किया गया है।

स्वाट टीम बस्ती व थाना सोनहा पुलिस टीम की संयुक्त प्रयास द्वारा संगठित रूप से चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय 03 अभियुक्तों को 1. कृष्ण मोहन साहनी पुत्र श्रीराम साहनी निवासी मथुरानगर थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर 2. विजय चौहान पुत्र विरेन्द्र चौहान निवासी बेलसड़ थाना ब्रिजमनगंज जनपद महराजगंज, 3. साजन गौंड़ पुत्र संतराम गौंड़ निवासी खेजुरिया थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर को चोरी हुए 14500 रुपये व एक अदद हेक्सा ब्लेड, एक अदद जैक राड, एक अदद पेचकश व एक अदद तमंचा 12 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर एवं घटना में प्रयुक्त एक चार पहिया वाहन, 03 अदद एन्ड्राइड मोबाईल सम्बन्धित मु0अ0सं0 45/2024 धारा 457, 380, 411 भा0द0वि0 तथा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सोनहा जनपद बस्ती में नरखोरिया रामनगर पुलिया से दिनांक 08.04.2024 समय करीब 03.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। दौरान बरामदगी व गिरफ्तारी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेशों निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *