नगर बाज़ार / बस्ती – पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय चौहान के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष नगर जर्नादन प्रसाद के नेतृत्व में नगर पुलिस टीम द्वारा शान्ति भंग की आशंका को लेकर 09 नफर अभियुक्तगण बैजनाथ पुत्र सोमई, राज कुमार पुत्र झिनकन सोनकर, बृजभान पुत्र भादई, महेन्द्र सोनकर पुत्र झिनकन सोनकर, सुनील सोनकर पुत्र पारस सोनकर, विकास सोनकर पुत्र उमेश सोनकर, उमेश सोनकर पुत्र ध्रुवराज, रमेशर पुत्र संतोषी, दिलीप चौहान पुत्र फागू को अंतर्गत धारा 151/107/116 Crpc में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण–*
थानाध्यक्ष नगर जनार्दन प्रसाद, उ0नि0 शशि शेखर सिंह, उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह, मुख्यआरक्षी शेषनाथ यादव, मुख्यआरक्षी विजेंद्र कुमार, आरक्षी मनोज सिंह यादव, आरक्षी पंकज यादव, आरक्षी अजय कुमार थाना नगर जनपद बस्ती ।