लखनऊ। राजधानी में दूर दराज से इलाज के लिए आने वाले कैंसर मरीजों को जांच कराने के लिए दूसरे संस्थान नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए कल्याण सिंह कैंसर चिकित्सा संस्थान ने एमआरआई जांच सुविधा शुरू कर दी है। सोमवार को संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.देवाशीष शुक्ला ने बताया कि निदेशक प्रो.आरके धीमन के दिशा निर्देशन में एमआरआई जांच सुविधा शुरू कर दी गयी है। जिससे जांच के लिए मरीजों को दूसरे डायग्नोस्टिक सेंटर जाने से निजात मिलेगी,अब उन्हें कहीं और जाना नहीं पड़ेगा।उन्होंने बताया कि कैंसर मरीजों को जांच के लिए दूसरे जांच केन्द्रों का सहारा लेना पड़ता था जिससे कैंसर मरीजों को जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। संस्थान में यह सुविधा शुरू होने से मरीजों को जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ज्ञात हो कि एमआरआई जांच सुविधा शुरू होने से कैंसर मरीजों की दिक्कतें भी दूर हो जायेंगी और जांच रिपोर्ट विलंब होने की स्थिति में मरीज की कठिनाइयां नहीं होंगी। जिसे एमआरआई जांच का शुल्क एसजीपीजीआई के आधार पर निर्धारित किया गया है।