रूधौली थाना क्षेत्र के ग्राम ताहिर जोत में पुलिया के पास एक वृद्ध का शव पड़ा मिला सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चन्दन कुमार मय पुलिस बल मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया तथा आस पास के लोगो से शव का पहचान कराया गया। मृतक गुलाम पुत्र मोहम्मद अली उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम महुआ थाना रुधौली जनपद बस्ती का रहने वाला है। मृतक की बीवी व बच्चे लगभग 15 वर्ष पूर्व ही इसको छोड़कर कहीं अन्य से शादी कर ली। विपक्षी भाई राजू पुत्र मोहम्मद अली, गुल बाहर पुत्र मो0 अली को सुचना देकर मौके पर बुलाया गया। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम हेतु मर्चरी हाउस रवाना किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई दिनों से युवक यही आस पास रहता था और दोपहर आरा मशीन के बगल में खड़े ट्राली के नीचे सोया था।काफी देर तक लोगो द्वारा बुलाने पर नहीं उठा जिसकी सूचना रूधौली पुलिस को दी गई थी।