बस्ती – बस्ती सदर शिक्षा क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर की सहायक अध्यापिका अनुसरना सिंह ने कहा कि राज्य परियोजना कार्यालय के पत्र संख्या GE-84/पावर एंजेल / 15426 दिनांक 29. 3. 2024 द्वारा शैक्षिक सत्र 2024-25 में उच्च प्राथमिक विद्यालयों कंपोजिट विद्यालयों तथा KGBV में मीना मंच के पुनर्गठन तथा साप्ताहिक गतिविधियों एवं प्रमुख दिवसों के आयोजन हेतु कैलेंडर जारी किया गया है। उक्त कैलेंडर के अनुसार दिनांक 6 अप्रैल 2024 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर में मीना मंच की कार्यकारिणी समिति गठन किया गया।
मुख्य सदस्य में नेहा कक्षा 8 अध्यक्ष , श्वेता कक्षा 7 सचिव, साक्षी कक्षा 7 कोषाध्यक्ष , स्नेहा और शुभी कक्षा 6 मुख्य सदस्य चुनी गई।
महक कक्षा 6, पुष्पा कक्षा 7 और रेशमा कक्षा 8 प्रत्येक कक्षा हेतु पावर एंजेल के रूप में चुनी गई।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में निम्नलिखित गतिविधियां आयोजित की गई।
1- मीना की फिल्म दिखाकर चर्चा की गई एवं रोल प्ले कराया गया
2. मीना मंच कार्यक्रम के बारें में बच्चों को अवगत कराते हुए गतिविधि के द्वारा पॉवर एंजेल का चयन व पॉवर एंजेल के कार्यों के बारें में बताया गया।
3- मीना मंच के पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्व से अवगत कराया गया।