गोकरन नारायण पांडे
बस्ती 6 अप्रैल जैसे जैसे गर्मी का तापमान बढ़ रहा है बस्ती जनपद के नगर पंचायत कप्तानगंज में 42 घंटे से विद्युत सप्लाई बाधित है एक केवल जल जाने के कारण सप्लाई बाधित हो गई है विद्युत विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान करने में असमर्थ हो रहे हैं कर्मचारियों का कहना है कि जब तक ऊपर से केवल अधिकारियों द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाता तब तक सप्लाई आप लोगों को नहीं मिलेगी जेई राजेश कुमार से बात हुई उन्होंने कहा की जल्दी ठीक करवा रहे हैं लेकिन उनसे वार्ता के बावजूद लगभग 20 घंटे बीत गए फिर भी सप्लाई चालू नहीं हुई ना ही केवल बदली गई एसडीओ साहब से बात हुई उन्होंने कहा जेई को बोल दूंगा फिर भी केवल नहीं बदली गई ना सप्लाई चालू हुई अधीक्षण अभियंता से बात की गई उन्होंने कहा की काम चल रहा है बनने पर सप्लाई मिलेगी अभी तक कोई भी कर्मचारी पोल के पास नहीं आया कि केवल बदल जाए केवल का आता पता हैनहीं भगवान जाने विद्युत सप्लाई यहां के उपभोक्ताओं को कब मिलेगा इस संबंध में जब उपभोक्ताओं ने उपभोक्ताओं ने अधिशासी अभियंता से बात करनी चाही तो उनका फोन नहीं उठा अब उपभोक्ता किसके पास जाएं जिस की समस्या का निदान हो सके उपभोक्ताओं ने निवेदन किया है कि शासन प्रशासन जल्दी से केवल बदलवा के विद्युत सप्लाई चालू करवाये जिससे कि उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान हो सके सभी उपभोक्ता परेशान है यहां पर बिजली के कारण पढ़ाई लिखाई सब बाधित है जिलाधिकारी महोदय से निवेदन है कि कप्तानगंज नगर पंचायत की विद्युत व्यवस्था जल्दी से जल्दी सही कराएं। खबर लिखे जाने तक किसी भी अधिकारी कर्मचारी का फोन नहीं उठा विद्युत सप्लाई बनने की बात तो बहुत दूर है विदित हो कि यह केवल उपभोक्ताओं के प्रयास करने पर ही 3 वर्ष पहले बदला गया था जो कि अब खराब है