सेल्स मैनेजर ने फांसी लगाई

लखनऊ । राजधानी के चिनहट थानाक्षेत्र में सेल्स मैनेजर ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट  नहीं मिला। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। युवक किराये पर कमरा लेकर रह रहा था।  डॉ. राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में शनिवार की रात केशव कुमार मिश्रा पुत्र अमरनाथ निवासी-शिवपुरी कालोनी कमता निकट रामकृष्ण अकादमी थाना चिनहट को मृत अवस्था में लाया गया।सूचना पर एसआई आलोक पाण्डेय मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। उनके द्वारा बताया गया कि केशव कुमार मिश्रा उम्र करीब 34 वर्ष पुत्र अमरनाथ मिश्रा मूलनिवासी-ग्राम सीपीपट्टी थाना राजनगर जनपद मधुबनी राज्य बिहार जो कि लखनऊ में शिवपुरी कालोनी कमता थाना चिनहट में रामबली गुप्ता का किराये के मकान में अकेले रहते थे।29 मार्च को समय करीब 7.30 बजे शाम को मकान मालिक रामबली गुप्ता उपरोक्त के घर पर काम करने वाली महिला काजल ने देखा कि केशव कुमार मिश्रा उपरोक्त ने अपने उक्त किराये के मकान में छत में लगे पंखे से चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया है। सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा केशव कुमार उपरोक्त को इलाज के लिए लोहिया हॉस्पिटल भेजा गया, जहां पर डाक्टरों ने केशव कुमार मिश्रा उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया। मृतक उपरोक्त लखनऊ में टाटा एआईजी कम्पनी, नियर आईजीपी थाना विभूतिखण्ड लखनऊ में सेल्स मैनेजर के पद के पर कार्यरत था। मृतक अविवाहित था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *