महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । आज महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने किसानों के मसीहा श्रद्धेय चौधरी चरणसिंह जी को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न पत्र राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह को देने पर अवध क्षेत्र के अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने खुशी का इजहार करते हुए बधाई दी देश के ईमानदार , महान अर्थशास्त्री ,किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च सम्मान देने के लिए महामहिम राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मु जी व माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार जताया और कहा कि भारत रत्न देने से आज देश का अन्नदाता ,मज़दूर, अल्पसंख्यक , नौजवान का मन प्रफुल्लित है।आज का यह खास दिन चौधरी साहब के सिद्धांतों आदर्शों पर चलने वाले देश के करोड़ों लोगों के लिए ऐतिहासिक है दशकों की मांग आज पूरी हुई है चौधरी साहब को भारत रत्न सम्पूर्ण भारत के लिए गौरव का पल है इस सम्मान से देश की राजनीति में किसान, किसानी, गाँव और कमेरा समाज की पहचान एवं भूमिका इक्कीसवी शताब्दी में महत्वपूर्ण होगी ।चौधरी चरण सिंह के विचारों में विश्वास रखने वाला देश का हर राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता आज अपने को गौरवन्वित महसूस कर रहा है ।