29 मार्च को रिलीज़ हो रही है तब्बू, करीना और कीर्ति की फिल्म क्रू,

अनुराग लक्ष्य, 26 मार्च
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुम्बई संवाददाता ।
अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री तब्बू एक ऐसी फिल्म लेकर आ रही हैं जिसमे वोह बहुत कुछ ऐसा करने वाली हैं, जिसे देखकर आप भी एक बार सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। साथ में आप हॉट करीना कपूर के जलवे भी देखेंगे, वहीं बात करें कीर्ति की, तो क्या कहना।
कुल मिलाकर यह तीनों अभिनेत्रीयां फिल्म क्रू में एक से एक जलवे बिखेरने वाली हैं। जो आपको एक स्वस्थ मनोरंजन का एहसास कराएंगी। निश्चित रूप से फिल्म बनाने का नज़रिया बदला है और यह बात फिल्म के निर्देशक राजेश किरिशनन ने साबित कर दिया है।
फिल्म के निर्माता एकता कपूर, शोभा कपूर, अनिल कपूर और रिया कपूर ने मिलकर इस फिल्म को एक सफल फिल्म बनाने की पूरी कोशिश की है, जो आगामी 29 मार्च को सिनेमाघरों में साबित हो जायेगी। कि फिल्म क्रू जो एक्शन, कॉमेडी और थ्रिल को लेकर आ रही है, वोह कितनी सफल है और कितनी अ सफल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *