गरीबों की सेवा के लिए अमेरिका से भारत आ गया –

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। गरीबों असहाय की सेवा करने का आनंद ही दूसरा है यह सब भगवान की कृपा से ही हो पाता है l उक्त बाते गरीबों की सेवा के लिए अमेरिका से भारत आये प्रशांत ने व्यक्त की l जिन्होंने नयोनिका आई केयर चौरिटेबल ट्रस्ट, द्वारा किया l बैंगलोर द्वारा हनुमान गुफा तिराहा बाईपास स्थित संकट मोचन हनुमान किला मंदिर के पीठाधीश्वर महंत परशुराम दास महाराज के आशीर्वाद एवं श्री राम कथा प्रवक्ता स्वामी चंद्रांशु महाराज के सानिध्य में संतो महंतो श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन रंग महल पीठाधीश्वर महंत राम शरण दास ने किया। चिकित्सा शिविर में अमेरिका रिटर्न ड प्रशांत और उनकी धर्मपत्नी ड सुरेखा ने संतों महंतों की जांच की। ड प्रशांत ने कहा कि मैं अमेरिका से भारत आया हूं गरीबों की सेवा के लिए। बैंगलोर में मैंने और मेरे पत्नी ने हजारों गरीबों की सेवा कि और अब अयोध्या में संतों की सेवा मन में आशा जागृत हुई यहां के संतों के आशीर्वाद से अयोध्या में कैंप लगाया हूं और लगातार लगता रहूंगा। महंत रामशरण दास ने बताया कि जीवन में आंख नहीं है तो कुछ नहीं है इसलिए मै ड सब पति-पत्नी को आशीर्वाद देता हूं कि वह निरंतर सेवा करते रहे। शिविर के संयोजक शशिकांत शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजमणि सिंह, ऋषभ सिंह, अरुण सिंह, अमन सिंह, बैंगलोर से शरद डेविड और विहान ने मरीजों की सेवा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *