बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जनपद में आयोजित सर्वोत्तम कैडेटस रैली प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए सर्वोतम कैडेटस के रूप में मोहम्मद सैफ और आँचल का चयन है यह जानकारी देते हुए जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि आदर्श प्राथमिक विद्यालय अहरा विकास क्षेत्र बनकटी के यह होनहार प्रयागराज में आयोजित दिनाँक 27, 28, 29 और 30 मार्च की अवधि में रैली प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं, इनकी इस सफलता पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार यादव, जिला गाइड कैप्टन लीडर ट्रेनर सत्या पाण्डेय, जिला प्रशिक्षण कमिश्नर लीडर ट्रेनर कुलदीप सिंह, जिला संगठन कमिश्नर प्रताप शंकर पाण्डेय, प्रधानाध्यापक आशा त्रिपाठी, प्रमोद कुमार, जगदीश चौहान, पुष्पलता चौधरी, सीमा चतुर्वेदी, राम शरण, रीना, उषा देवी, पूजा आदि ने बधाई देते हुए प्रदेश स्तर पर सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी है।