सुलतानपुर (आरएनएस)। लखनऊ-बलिया नेशनल हाइवे पर बीती रात मोतिगरपुर कस्बे में बाइक सवार दो युवक सड़क हादसे में घायल हुए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और 108 एंबुलेंस को फोनकर बुलाया। घंटे भर का समय बीत गया और एंबुलेंस नहीं आई तो ठेले से दोनों घायलों को पुलिस ने सीएचसी पहुंचाया। हादसे में घायल एक युवक की हालत बेहद नाजुक है।
जानकारी के अनुसार लखनऊ-बलिया हाइवे पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने मोतिगरपुर कस्बे की कादीपुर रोड पर लोक निर्माण विभाग द्वारा ब्रेकर बनाया जा रहा है। इसके लिए सड़क खुदी हुई है और इस पर कोई संकेतक नहीं लगा है। इसी कारण बीती रात पल्सर सवार दो युवक अनियंत्रित होकर हाईवे पर गिर गए। दोनों काफी चोटे आई हैं। 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई लेकिन काफी देर तक एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर सिपाहियों ने ठेले से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायल दोनों युवकों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया है। घायलों की पहचान दिवाकर निषाद (30) पुत्र मुसई निषाद और अरुण निषाद (30) पुत्र आनंद निषाद निवासीगण ग्राम नानेमऊ थाना मोतिगरपुर के रूप में हुई है। इसमें अरुण की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा है दोनों युवक मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के महमूदपुर जंगल से रिश्तेदारी से लौट रहे थे।