बस्ती उत्तर प्रदेश के बस्ती जिलेके काटे मार्ग पर स्थित कठनैया नदी के पुल के निकट रोडवेज बस ने पीछे से कार में ठोकर मार दी। कार आनियंत्रित्र होकर नदी में पलट गई। नदी में गाड़ी को गिरते हुए देख कर वहां मौजूद लोगों ने कार का शीशा तोड़कर उसे ड्राइवर को बाहर निकाला। मुजफ्फरनगर वर्मापार गांधी कालोनी निवासी शुभम सिंह बस्ती से अपनी कार से दोहरीघाट के लिए निकले थे। तकरीबन साढ़े 12 बजे मुंडेरवा थाना क्षेत्र के उमरी गांव निकट जैसे ही पहुंचे ही बगल से गुजर रही रोडवेज की बस ने साइड से टक्कर मार दिया। साइड लगने से कार आनियंत्रित्र हो गई। उसी दौरान बूधा की तरफ से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर मे कार चालक शुभम गाड़ी को लेकर नदी में चला गया। इस घटना में चालक को गंभीर चोटे आई है।