एसएचओ छावनी की गाड़ी का टीएसआई ने किया चाला
बस्ती । उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के छावनी थाने के प्रभारी निरीक्षक की गाड़ी के ड्राइवर का ट्रैफिक रूल के तहत चालान किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस महानिरीक्षक आरके भारद्वाज हर्रैया क्षेत्र में विजिट पर थे। इस दौरान उन्होंने एसएचओ छावनी की गाड़ी चला रहे मुख्य आरक्षी को बुलाया और कहा कि सरकारी गाड़ी चला रहे हो आपके पास गाड़ी चलाने का वैध लाइसेंस है। इस हेड कांस्टेबिल ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इसके बाद आईजी ने फौरन टीएसआई कामेश्वर सिंह को तलब किया और कहा कि यातायात रूल के तहत फौरन बिना डीएल गाड़ी चलाने पर कार्रवाई की जाए। टीएसआई ने एसएचओ के ड्राइवर का बिना डीएल के पाए जाने पर चालान कर दिया। इस घटना के बाद समूचे पुलिस महकमें हडकंप मचा हुआ है। आईजी ने एक अप्रैल 2024 तक की डेडलाइन जारी करते हुए पूरे रेंज में निर्देश दिया है कि परिक्षेत्र के सभी थाने व पुलिस के संबंधित सभी गाड़ियों पर सिर्फ प्रशिक्षित चालक ही रखे जाएं।