सोहावल-अयोध्या रौनाही थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मंगलवार की सुबह लगभग 4 बजे विनोद कुमार सिंह पुत्र प्रेमनाथ सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष विनोद कुमार सिंह पुत्र प्रेमनाथ सिंह उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम बेउंदा उपरहर गोंडा निवासी ट्राली पर बालू लेकर अपने घर को जा रहे थे। जुबेरगंज सब्जी बाजार के पास पहुंचते ही अयोध्या की तरफ से लखनऊ जा रही रोडवेज की बस में पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर ट्राली लेकर चालक पलट गया। जिससे गम्भीररूप से घायल हो गया।सूचना मिलने पर पहुंची रौनाही पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्साल भेजवाया। वहां पर मौजूद डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि रोडवेज बस और उसके चालक को कब्जे में ले लिया गया है। पूछताछ की जा रही है अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।