वाल्टरगंज चीन मिल के कर्किमचारियों एवं किसानों के लिए 50 लाख रुपए की हुआ भुकतान
बस्ती – जिला बस्ती के वाल्टरगंज चीनी मिल के किसान एवं कर्मचारियों के 50 लाख रुपये का भुगतान होने पर सांसद हरीश द्विवेदी जी और जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी का वाल्टरगंज शुगर मिल के गेट पर स्वागत अभिनंदन करके आभार व्यक्त किया। स्वागत अभिनंदन करने वालों में राकेश राजभर, जयपाल सिंह राठौड़, विद्यामणि सिंह, कमलेश पटेल, अंगद वर्मा, महेश पाण्डेय, राम सुमेर प्रजापति, आज्ञाराम, विरेन्द्र चौधरी, जनार्दन चौधरी, प्रदीप चौधरी, दद्दन सिंह, अशोक सिंह, हृदय राम मौर्य,धर्मेंद्र चौधरी, विकास ठाकुर, रामगोपाल मौर्य, शंकर यादव, रामजतन मौर्य, तथा तमाम गन्ना किसान एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।