बस्ती14 मार्च उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में सात अलग-अलग सथानों पर मारपीट की हुई घटनाओं में पुलिस ने अट्ठारह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली हर्दिया चौराहे पर लक्ष्मी देवी को आपसी रंजिश को लेकर गांव के ही अरुण, अजय, छोटु,रामू समेत पांच लोगों ने धमकी देकर पिटाई कर दी। कप्तानगंज क्षेत्र के पतिला गांव में विजय कुमार को गांव के ही अमित यादव ने मारपीट कर घायल कर दिया। दुबौलिया क्षेत्र के पकड़ी चौहान गांव में अंगद को गांव के ही मस्तराम, गायत्री व महुलानी निवासी रितिक उर्फ सनी ने मिल कर पिटाई कर दी। इसी थानाक्षेत्र के उभाई गांव में इंदल की बाउण्ड्री वाल को गांव के उमाशंकर ने जान से मारने की धमकी देकर क्षतिग्रस्त कर दिया। दुबौलिया थानांतर्गत रैय्यल गांव निवासी साहेबराम चौधरी का सत्तर हजार रूपये दीनानाथ चौधरी निवासी रमवापुर ने ले लिया जब उन्होंने अपना रूपया मांगा तो उल्टे उन्हें जान से मारने की धमकी देकर मारापीटा भी। रुधौली क्षेत्र के मुडियार टोला केवटहिया में बकरी चराने की बात को लेकर इसलावती की गांव की ही गुलबा, रागिनी,तरना व पन्डुब्बी ने एकजुट होकर पिटाई कर दी। मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के पकड़ी चन्दा गांव में रामजगत को गांव के ही विक्रम, पिंकी, सुनीता समेत चार लोगों ने मिलकर मारा-पीटा पुलिस
इस मामले को दर्ज कर गंभीरता के साथ जांच कर रही है।