सुल्तानपुर (आरएनएस)। सोमवार की रात मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के मीरपुर गांव में रिश्तों का कत्ल हो गया। यहां बाइक खड़ी करने के मामूली विवाद में सगे भाई ने सगे भाई को चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया। बेटे की मौत से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वही सूचना मिलने पर एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए विधिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मोतिगरपुर थाना अंतर्गत मीरपुर गांव में हृदयराम नागर के छोटे पुत्र विपिन ने गली में बाइक खड़ी की। इसको लेकर विपिन के बड़े भाई संदीप कुमार (35 वर्ष) ने आपत्ति की। तो दोनों में कहा सुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते दोनों में हाथापाई होने लगी। मां नौरंगी देवी और पिता हृदय राम नागर दोनों के मध्य बीच बचाव करने लगे। लेकिन दोनों ने मां बाप की एक न सुनी। आखिर में माता-पिता आस पड़ोस के लोगों को मदद के लिए बुलाने गए। तभी विपिन घर से चाकू लेकर आया और संदीप के पेट में चाकू घोंप दिया। संदीप चाकू लगने के बाद वही तड़पने लगा और उसकी जान निकल गई। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतिगरपुर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर घटना की सूचना पाकर एसपी सोमेन वर्मा मौके पर पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए हैं।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा दोस्तपुर में बैंकिंग सेवा केंद्र का उद्घाटन