महेन्द्र कुमार उपाध्याय
शंकर फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण अंचल के विद्यालयों में स्टेशनरी किट तथा स्वीट का वितरण किया गया। कक्षा 6 से लेकर 8 की छात्राओं के लिए पर्यावरण संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं तथा विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र स्टेशनरी किट व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। उक्त प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येंद्र वेदांती जी महाराज ने अपने हाथ से प्रतिभागी छात्राओं को सम्मान पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया । प्रमुख डॉक्टर विजय शंकर मौर्य ने बालिका शिक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने का तथा अभिभावक को जागरूक करने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम का संचालन राज्य पुरस्कार विजेता सुनील कुमार आनंद जी ने किया । कार्यक्रम के सफल संचालन में वैभव शंकर मौर्य सत्यम पाल अशोक शर्मा शिवम सिंह ज्ञान जी श्रीवास्तव आदि सदस्यों का सहयोग रहा ।