पूर्व माध्यमिक विद्यालय शनिचरा बाजार के सभागार में द्वितीय बैच के एफएलएन प्रशिक्षण का हुआ समापन

पौली। पौली विकास क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय शनिचरा बाजार के सभागार में एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमरेसी) प्रशिक्षण का द्वितीय बैच के चौथे दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ खण्ड शिक्षाधिकारी जर्नादन यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। शिक्षकों को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण लेने के पश्चात अपने अपने विद्यालय पर जा कर बच्चों के बीच प्रस्तुत करे। जिससे बच्चों को सीखने मे सुलभता मिल सके। गतिविधि का उपयोग अवश्य करे। जिससे बुनियादी भाषा व गणित में दक्षताओं को हासिल करने में आसानी होगी। प्राथमिक स्तर के सभी शिक्षक व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षिण दिया जा चुका है। बच्चों के बीच जा कर प्रस्तुत करने का कार्य करे। टीएलएम का उपयोग अवश्य करे। किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते।
        संदर्भदाता एआरपी राजेंद्र यादव, हरीराम यादव, अजय कुमार, राजेश गुप्ता व दिलीप कुमार ने प्रतिभागियों को आधार शिला क्रियान्वयन संदर्शिका आधारित भाषा-गणित सहित सभी अन्य माड्यूलो के बारे में विस्तार से चर्चा कर टीएलएम का निर्माण व उपयोग के बारे में बताया।
        प्रशिक्षण में विपिन कुमार, दीपक यादव, नित्यानंद तिवारी, अनिल कुमार, देवेंद्र, मो उमर, शशिभूषण, मनोज कुमार, पराग सिंह, राघवेंद्र, राजन सिंह, नितेश सिंह, विजय कुमार,  मुमताज, राममोहन शुक्ला, मुजीबुल्लाह, इफ्तेखार अहमद,एकता गोस्वामी, रुपाली बर्मा, चंद्रावती, प्रतिमा पाल, माया सिंह, नीलम, अनीता, वीवो खातून, रेखा गुप्ता सहित तमाम शिक्षक व शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *